सात सूत्रीय माँगो को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
हरदोई, एक लाख संविदा कर्मचारी व लगभग दो लाख आशा बहु लगातार कोविड -19 जैसी वैश्विक महामारी में सेवाये प्रदान कर रहे हैं इनके नियमतीकरण व अन्य सात सूत्रीय माँगो को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुँच कर स्वास्थ्य कर्मियों ने ज्ञापन सौंपा और 29 नवम्बर तक माँगे पूरी ना होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी दी है 30 नवम्बर से सभी स्वास्थ्य कर्मचारी अपने बैनर तले जिले पर हड़ताल कर कार्य को बंद करेगे एक लाख संविदा कर्मचारी व लगभग दो लाख आशा बहु वैश्विक महामारी व राजकीय अवकास में कार्य करते रहे हैं सभी का विनियमतीकरण, वेतन विसंगति बीमा पालिसी गैर जनपद स्थानांतरण सातवें वेतन आयोग का लाभ आउटसोर्सिंग नीति को खत्म कर आशा बहुओं को नियत वेतन देने की मांग करते हैं इस मौके पर एन एच एम संघ जिला अध्यक्ष जावेद खाँन महामंत्री डा अंशुल ओमर मो तय्यब नीरज कुमार विनीत मिश्रा आलोक क्षमा चौधरी इन्द्रकला चौधरी गौतम भास्कर अनुराग अनुग्रह सुरेंद्र अजय शुक्ला आदि तमाम संविदा कर्मी मौके पर मौजूद रहे।