बघौली हरदोई बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत निवासी महेंद्र कुमार पुत्र बाबूराम निवासी ककरहिया मजरा बघौली कस्बा निवासी ने आज थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि मैंने फेसबुक आईडी पर एक गाड़ी बोलेरो देखी थी जिसकी कीमत ₹150000 में बोलेरो गाड़ी तय हुई थी उसके वाहन स्वामी अखिलेश सिंह पुत्र सूर्यनाथ सिंह निवासी गाजीपुर एन एच 24 नियर हॉस्पिटल गाजीपुर थाना गाजीपुर था उसका खाता नंबर 50 100496314598 खाते पर ₹139000 जन सेवा केंद्र के माध्यम से भुगतान किया गया लेकिन पैसा पहुंचने के बाद भी पीड़ित पक्ष को गाड़ी न मिलने से पीड़ित परेशान हुआ तो उसने आज थाने में शिकायत की और पूरा परिवार सदमे में बैठ गया पीड़ित की तहरीर मिलने पर थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
किसान हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार, थाने में की शिकायत, थानेदार ने दिया जांच के बाद कार्यवाही का भरोसा
बघौली हरदोई बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत निवासी महेंद्र कुमार पुत्र बाबूराम निवासी ककरहिया मजरा बघौली कस्बा निवासी ने आज थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि मैंने फेसबुक आईडी पर एक गाड़ी बोलेरो देखी थी जिसकी कीमत ₹150000 में बोलेरो गाड़ी तय हुई थी उसके वाहन स्वामी अखिलेश सिंह पुत्र सूर्यनाथ सिंह निवासी गाजीपुर एन एच 24 नियर हॉस्पिटल गाजीपुर थाना गाजीपुर था उसका खाता नंबर 50 100496314598 खाते पर ₹139000 जन सेवा केंद्र के माध्यम से भुगतान किया गया लेकिन पैसा पहुंचने के बाद भी पीड़ित पक्ष को गाड़ी न मिलने से पीड़ित परेशान हुआ तो उसने आज थाने में शिकायत की और पूरा परिवार सदमे में बैठ गया पीड़ित की तहरीर मिलने पर थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी