टड़ियावां हरदोई - हरियाली उजाड़ने वाले लकड़ कट्टों के खिलाफ खबर चलाना पत्रकार को पड़ा महंगा, लकड़ कट्टों ने पत्रकार को फोन पर गाली गलौज कर दी जान से मारने की धमकी।
आपको बताते चलें कि थाना टड़ियावां क्षेत्र के अंतर्गत 20 फरवरी रविवार के दिन क्षेत्रीय पत्रकार रामप्रताप जो दैनिक समाचार पत्र में कार्य करते जिनको सूचना मिली कि थाना टड़ियावां क्षेत्र के गाँव मरसा व भराव के पास लकड़ कट्टों द्वारा बिना कोई परमिट के प्रतिबंधित जामुन,गूलर,आम के हरे भरे पेंड़ काटे गए जिसकी सूचना पर पत्रकार ने मौके पर जाकर लकड़ कट्टों की करतूत को अपने कैमरे में कैद कर वन दरोगा व जिला वन प्राभागीय अधिकारी डीएफ़ओ को सूचना दी व अपने अखबार में समाचार पत्र को प्रकाशित किया। पत्रकार के द्वारा उच्च अधिकारियों से की शिकायत व खबर प्रकाशित होने से खुन्नस खाएं कटान माफिया अवधेश गुप्ता व ज़लील गाजी उर्फ जल्ला ने पत्रकार रामप्रताप को मोबाइल फोन से शिकायत कर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।
वही उक्त मामले में पीड़ित पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत कर दबंग लकड़ कट्टों पर कार्यवाही की मांग की है